गुरुवार, 20 सितंबर 2018

afim niti 2018/19,कब आएगी अफीम नीति, किस आधार पर मिलेंगे अफीम के पट्टे


कब आएगी अफीम नीति 2018/19 किन किसानों को मिलेगा फायदा,afim niti 2018/19
                अफीम नीति 2018/19 कब तक आ सकती है? क्या नया हो सकता है और कितनी मिलेगी छूट
         
         नमस्कार दोस्तों आपका हमारे पेज पर फिर से स्वागत है दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे की नई अफीम नीति कब तक आ सकती है?
         और किसानों को क्या-क्या राहत मिल सकती है दोस्तों जैसा कि हमें विदित है कि संबंधित अफीम क्षेत्र  के सांसद समय-समय पर वित्त मंत्री से मिल रहे हैं और इस बारे में चर्चा कर रहे हैं और नारकोटिक्स विभाग भी समय-समय पर मीटिंग में ले रहा है इसी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल हर साल की तुलना में समय से पूर्व अफीम के नए पट्टे जारी कर दिए जाएंगे ताकि किसान समय पर बुआई कर सकें और मौसम की मार से बच सकें इसी को देखते हुए यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद सितंबर के अंत तक के पट्टे जारी कर दिया जाए
         



         दोस्तों यह तो हो गई बात उन किसानों की जिन्होंने पिछली बार अफीम की कास्त की थी या विभागीय देखरेख में अफीम को नष्ट करवाई थी
लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि पिछले साल नारकोटिक्स विभाग ने कहा था कि अफीम की कास्त  करने वाले किसानों को 5.9 मार्फिन से ही पट्टे जारी किए जाएंगे लेकिन अगर 5.9 मार्किंग का नियम लगा दी जाती हैं तो अधिकतर काश्तकारों के अफीम  के पट्टे निरस्त हो जाएंगे लेकिन सांसद सीपी जोशी ने संकेत दिए कि या तो अफीम औसत के आधार पर दी जाएगी या फिर मार्फिन के नियम में कमी की जाएगी ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके ज्यादातर संभावना जताई जा रही है कि       
            नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा आधार पर ही पट्टे जारी किए जाएंगे लेकिन मार्फिन को कम किया जा सकता है दोस्तों अब बात करते हैं कि अन्य किसानों को क्या हो सकता है जिनके पट्ठे विभिन्न कारणों से रुके हुए हैं
दोस्तों अनुमान तो यह लगाया जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए कि किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके और इसी के तहत कुछ रुके हुए पट्टे भी मिल सकते हैं उस औसत के आधार पर और सांसद ने यह भी संकेत दिए कि इस साल को पिछली बार घटिया अफीम करार दी गई उनको भी एक बार मौका मिले उसी के साथ अफीम किसानों को भी फायदा मिल सकता है
             जिन अफीम किसानों पर अफीम तस्करी का मुकदमा चला और वह न्यायालय से दोषमुक्त हो गए उनके पट्ठे अभी तक जारी नहीं हो पाए उनको भी इस साल अफीम के लिए पात्रता दी जा सकती हैं दोस्तों यह तो है एक संभावना जो मैंने आपके साथ शेयर कि  है देखते हैं कि जब अफीम नीति आती है तो इसमें क्या नया आता है
     दोस्तों अफीम नीति पर आप और भी ज्यादा जानकारी चाहते थे इस दिए गए वीडियो को देखें और भी इसी तरह के वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं



        
           दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे इस पेज को फॉलो करें ताकि हमारा भी हौसला बढ़ता रहे कि आपकी पोस्ट किसान भाइयों के लिए और मैं भी किसान हूं और किसान हित में कुछ चीजें लिखना चाहता हूं इसलिए मुझे समर्थन करें मेरा हौसला बढ़ाएं
हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें



1.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें


http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
2. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
3. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
4. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
 
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
5. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0

2 टिप्‍पणियां: