नमस्कार दोस्तों agritec guruji के इस पेज पर आपका स्वागत है दोस्तों इस पेज पर हम रोजाना एग्रीकल्चर से संबंधित जानकारियां और मंडी भाव लाते रहते हैं तो दोस्तों जुड़े रहिए हमारे पेज के साथ और ऐसे ही आपका सहयोग देते रहिए
हम आपको बहुत ही जबरदस्त ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी सहायता सेआप अपनी फसल के बीज को वर्षों तक सुरक्षित रख सकते हैं उसके लिए आपको एक बड़ा सा मटका ले लेना है मिट्टी का उसमें बी भरने के बाद बालू रेत कोभर देना है और ऊपर कपड़ा बांध की सुरक्षित छाव में रख देना है अब आपका बीज वर्षों तक सुरक्षित हैं
इस प्रक्रिया को अगर आपको वीडियो में देखनाहै तो यहां पर क्लिक करें
भारत में सरसों की खेती (Sarso Ki Kheti) को महत्वपूर्ण तिलहनी फसल माना जाता है, जो मुख्यतया उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम और गुजरात में उगाई जाती है, किसान भाई सरसो की फसल से अधिक उत्पादन लेने के लिए काफी सारी अधिक उत्पादन वाली किस्मे काम में लेते हैं, इसी कड़ी में एचएयू में सरसों की नई किस्म RH 725 विकसित की। इस किस्म से अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है, इसलिए यह किस्म किसानों के लिए बहुत लाभदायक है। तो आइये जानते हैं इस किस्म के बारे में:-
आरएच 725 किस्म की विशेषताएं:-
सरसों की RH 725 किस्म के प्रजनक डा. राम अवतार ने इसकी विशेषताओं के बारे में बताते हैं-
यह प्रजाति 136 से 143 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है।
इसकी फलियां लंबी होती हैं व फलियों में दानों की संख्या 17-18 तक है तथा दानों का आकार मोटा है।
इनके अतिरिक्त इसकी फलियों वाली शाखाएं लंबी होती हैं एवं उनमें फुटाव भी ज्यादा है।
ऐसे में कोहरे और सर्दी की अधिकता के अनुमान को देखते हुए किसानों के लिए सरसों फायदे का सौदा हो सकती है।
गेहूं के साथ सरसों की अच्छी फसल किसानों को नुकसान होने से बचा पाती है। सरसों की ये वैरायटी काफी पसंद भी की जा रही है।
किसानों के लिए तमाम मुश्किलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. अब भारतीय बाजारों में ऐसा ट्रैक्टर आ चुका है, जिसमें किसानों को तीन ट्रैक्टर का फायदा मिलेगा
. दरअसल, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने सॉलिस यांमार रेंज (Solis Yanmar range) के तहत नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 (Solis Hybrid 5015) ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.21 लाख रुपये निर्धारित की है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में ई-पॉवरबूस्ट (E-Power boost) तकनीक लाने वाली आईटीएल पहली ट्रैक्टर निर्माता है.
60 हॉर्सपावर का ये ट्रैक्टर देता है 45HP ट्रैक्टर का माइलेज
नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट (4WD Tractor) में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि सॉलिस हाइब्रिड 5015 तीन ट्रैक्टरों का परफॉर्मेंस देता है. यह 50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर (50HP) है, जो जरूरत के हिसाब से 60 हॉर्सपावर ट्रैक्टर जैसा परफॉर्मेंस देता है. वहीं, यह 45 हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर जैसा माइलेज (Mileage) देता है. ऐसे में किसान को सॉलिस हाइब्रिड 5015 में एकसाथ तीन ट्रैक्टर का फायदा मिलता है.
ट्रैक्टर का डीजल इंजन देता है 60bhp की पावर परफॉर्मेंस
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर में पावर के लिए डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन इलेक्ट्रिक मोटर से कपल्ड है. यह ट्रैक्टर करीब 60 bhp की पावर परफॉर्मेंस देता है. इसमें दी गई हाईब्रिड तकनीक इसके माइलेज को बढ़ाने का काम करती है. इसके डैशबोर्ड में पावर बूस्टर स्विच दिया गया है. इसके अलावा इसमें हैंड ऑपरेटर लिवर दिया गया है. इसकी मदद से ड्राइवर पावर अडजस्टमेंट के जरिये ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस को जरूरत के आधार पर बढ़ा सकता है. इसमें दिया एडवांस्ड व्हीकल कंट्रोलर ट्रैक्टर की एनर्जी को मॉनिटर करता है.
नमस्कार दोस्तों Agritech Guruji में आपका स्वागत है
मैं हूं आपका दोस्त सुरेश जाट
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं युवा प्रगतिशील किसान भेरुलाल जी विजय से इन युवाओं प्रगतिशील किसान ने भारत में लोग डाउन की स्थिति में भी आपदा को अवसर में बदलकर सब्जियों की खेती की और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं कैसे खेती कर रहे हैं और मुनाफा किस प्रकार कम आ रहे हैं
दोस्तों की नई अफीम नीति 19/20 आने में तो काफी टाइम है लेकिन नारकोटिक्स विभाग ने वर्ष 18/19 जिन किसानों ने अपनी अफीम की उपज विभाग को सौंपी थी उनके नतीजे विभाग ने अपनी वेबसाइट के ऊपर अपलोड करने शुरू कर दिए हैं अगर आप भी नतीजों को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप नतीजे देख सकते हैं
सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा जैसे ही आपको वेबसाइट ओपन करेंगे आपको नीचे डिविजन लिस्ट नजर आ जाएगी
यानी कि आपको आपका जो भी खंड डिवीजन है उसके सामने किस तारीख को नतीजे अपलोड किए गए हैं वह भी लिखा हुआ आ जाएगा आपको अपने डिवीजन के ऊपर क्लिक करना है तुरंत बुक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो
जाएगी
मार्फिन कैसे देखें
जैसा कि ऊपर पर आपने फोटो में देखा सबसे पहले आप को अपने चालान नंबर ढूंढने हैं
उसके बाद आपको अपने कंटेनर नंबर ढूंढने हैं
उसके बाद आपको आपका वजन मिलेगा उसके बाद कितनी गाड़ता है उसके बाद में मार्फिन %
उसके बाद में आप की अफीम में कितनी मार्फिन हुई वह दिखेगा
उदाहरण
माना कि आपका खंड चित्तौड़गढ़ प्रथम है
और चालान नंबर 18 है
तो आप कैसे निकालेंगे
आपकी सुविधा के लिए ऊपर फोटो दिया गया है
प्रथम खंड और चालान नंबर 19 मैं हम टंकी नंबर 1795 मार्फिन निकालते हैं
खंड Division :
CHITTORGARH I
चालान नंबर
Challan No: 18
टंकी नंबर Cont. No = 1795
अफीम का वजन Factory Wt = 7.590 kg
गाड़ता Consistence = 51.13
मार्फिन % MS% (ODM) = 13.22
मार्फिन वजन MS Content
(In Absolute Term) = 0.5131
रिमार्क Remarks
Morphine ODB = good
सीधे अगर आपको मार्किंग निकालनी है तो आपको लास्ट में जो दिख रहा है उसको अपने अफीम क्षेत्रफल का उसमें भाग दे देंगे तो जो नदी जाएगा वह आपका मार्फिन प्रतिशत होगा
5131÷ 999 = 5.1361361361
इस अफीम लाइसेंस की मार्फिन 5.1 है
इसमें अगर आपको आपका जो सैंपल पढ़ते और 50 ग्राम वजन जोड़ना हो तो कुछ अलग करना पड़ेगा इसको उदाहरण से समझते हैं
इस तरह को भोजन जोड़कर मार्फिन निकालनी है
यानी कि आपको अपना कुल वजन गाड़ता और मार्फिन प्रतिशत को आपस में गुणा कर लेना है उसके बाद में आपकी अफीम का जितना भी क्षेत्रफल था उसका उसमें भाग दे देना है जो भी नतीजा आएगा वह आपका मार्फिन होगा
अगर आपको इस वेबसाइट पर जाते हैं और आपको वहां पर आपका चालान नंबर नहीं मिलता है तो आप कुछ दिन बाद वहां जाकर आप तो वापस चेक कर सकते हैं क्योंकि अभी नतीजे अपलोड हो रहे हैं हो सकता है आप का खंड का नतीजा अभी तक अपलोड नहीं हुआ हो अगर आपको चालान नंबर कंटेंडर नंबर नहीं पता है तो आपको नारकोटिक्स विभाग कार्यालय जाकर पता कर सकते हैं
नारकोटिक्स विभाग की वेबसाइट का पता
इस लिंक पर जाकर क्लिक करें
http://goaf.gov.in/
www.goaf.gov.in
http://goaf.gov.in/result.html
http://goaf.gov.in
आप हमसे हमेशा जुड़े रहने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो कर लीजिए
या फिर लिंक पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर आकर हमें सबक्राइब करके हमसे जुड़ सकते हैं
नमस्कार दोस्तों एग्री टेक गुरुजी ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत है
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि भारत में पशुपालन और खेती के अलावा बी एक कार्य हो रहा है जो है
सूअर पालन दोस्तों सूअर पालन के लिए क्या करना रहेगा और कैसे किया जाता है इस बारे में आज इस ब्लॉग में पूरी बात करेंगे और इसके लिए सरकार से आपको लोन कैसे मिलेगा
उसके लिए क्या करना पड़ेगा इसके लिए आप बने रहिए हमारे साथ दोस्तों के लिए
सबसे पहले हमें एक टीन शेड का छपरा बनाना पड़ेगा उसके बाद तो नीचे फर्श पर cement concrete करवा सकते हैं उसके बाद आपको छोटे-छोटे अंदर ठोसे बाड़े बना देने हैं फिर आप कृषि विभाग की सहायता से अनुदान भी पा सकते हैं और प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं और
आपको सूअर कहां पर मिलेंगे यह जानकारी भी आपको वहां से मिल जाएगी और आपको बेचने का है यह भी जानकारी आपको मिल जाएगी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखिए आपको इस वीडियो में पूरी डिटेल मिल जाएगी
पुरुषों जैसा कि आपने वीडियो में देखा यह में सूअर पालन के लिए क्या करना रहेगा दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब करें साथ में हमारे इस ब्लॉग को आप फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद
हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● वर्ष 2018 में इसके पात्र किसानों की सूची देखें
http://www.agritechguruji.com/2018/10/2018-19-agritech-guruji.html?m=1
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1
Pig farming full exposed,How start pig farming in india,सुअर पालन कैसे करें पूरी जानकारी,Pig farm in india,pig farming,सूअर पालन,सूअर पालन से मुनाफा कमाना,agritech guruji,Suresh Jat ke video,पशुपालन,सूअर पालन से अच्छी कमाई करना,सूअर पालन की शुरुआत कैसे करें,सूअर पालन की ट्रेनिंग कैसे करें,suar Palan full expose,Expose the earnings of pig farming,धाकड़ एग्रो चित्तौड़गढ़,Dhakar Agro Chittorgarh,