दोस्तों आपका फिर से स्वागत है एग्रीटेक गुरुजी पेज पर
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं
हमें खेतों में दवाई छिड़काव के लिए ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन को खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और
और
हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमें मशीन में अपनी जरूरतों की चीजें भी है कि नहीं है क्योंकि लगभग हर किसान की अपनी अपनी जरूरतें होती है
और जरूरतों को पूरा करते हुए ही अपनी मशीन को खरीदनी चाहिए क्योंकि किसी मशीन में किसी चीज की कमी हो सकती हैं
या कोई एडिशनल चीज हो सकती है आपके दिमाग में यह चीज भी आ सकती है
कि हमें मशीन में इस पार्ट की और जरूरत है ताकि उस पार वह भी हम मशीन में ऐड करवा सके दोस्तों सबसे पहले मैं आपको एक चीज बता दूं कि मशीन खरीदते वक्त जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वह है
एक तो मशीन का पंप जिसके प्रेशर से खेत में हम अच्छे से छिड़काव कर सकते हैं और दूसरी चीज यह है कि मशीन की जो पाइप होती है
यानी कि जो LINE जिसके द्वारा हम खेत में स्प्रे करेंगे उसकी लंबाई कम से कम 1000 फीट तो होनी चाहिए ताकि हमारी जरूरत के हिसाब से खेत के वह कोने कोने में आसानी से पहुंच जाएं दूसरी चीज होती दोस्तों जो सिंटेक्स टैंक हैं
उसके अंदर नीचे नल जरूर लगाएं ताकि हमें जब भी टैंक को साफ करना हो या फिर कोई दूसरी चीजें काम में लेने के लिए उसकी धुलाई करनी हो तब उस नल को खोलकर हम अंदर की पानी को खाली कर सकते हैं
और साथ में उसकी अच्छी तरह से सफाई भी कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखिए फिर अपनी राय कमेंट करके बताइए और रोजाना एग्रीकल्चर से संबंधित वीडियो देखने के लिए आप हमारे YouTube चैनल पर भी जाकर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें